Popular posts

TRANSLATION AND TENSE

Translation and Tense

Translation यानि अनुवाद करना एक कला है। एक भाषा के वाक्य को किसी दूसरी भाषा के वाक्य में रूपान्तरण करना अनुवाद ( Translation ) कहलाता है। ज्यादातर हिंदी जाजने वाले लोगों को हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी में अनुवाद करना बहुत कठिन कार्य प्रतीत होता है। अंग्रेजी भाषा एक विदेशी भाषा है। ज्यादातर लोग अंग्रेजी की पढ़ाई केवल परीक्षा पास करने के लिए ही करते है और रटकर किसी तरह से परीक्षा तो पास कर ली लेकिन अंग्रेजी में पींछे रह गए। 
(Here on this page you will learn how to translate Hindi sentences into English. We find that this is very important to learn correct rules of translation if you are serious about learning English. But Because most of the website have full content only in English and it become hard to understand, So we created all Chapters of English translation in pure Hindi language so you can learn them very easily.)

आइये , आपको हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी में अनुवाद करने के कुछ आसान तरीकों से अवगत करते हैं। 

सबसे पहले आपको यह जानना आवश्यक है कि Sentence (वाक्य ) में प्रयोग किये जाने वालें विभिन्न भागों जैसे  - Subject (कर्ता ), Verb (क्रिया ), Object (कर्म ) आदि कि पहचान कैसे की जाती है ? और इनकी किस प्रकार से अंग्रेजी बनाकर किस क्रम में लिखा जाता है। 

1. Subject (कर्ता ) की पहचान और स्थिति 

किसी भी वाक्य में कर्ता (Subject ) कार्य या कर्म को करने वाला होता है। यानि की किसी भी वाक्य के कोई भी कार्य किया जा रहा है और जो व्यक्ति आदि उस कार्य को कर रहा है वही उस वाक्य का कर्ता (Subject ) होता है। (The subject of a sentence or clause is the part of the sentence or clause about which something is being said. It is usually the doer of the action. It is a noun or a pronoun.)
जैसे - राज क्रिकेट खेलता है। 
         सीता खाना बनाती है। 
उपरोक्त वाक्यों में 'राज ' और 'सीता ' करता है क्योंकि प्रथम वाक्य में क्रिकेट खेलने का कार्य 'राज ' कर रहा है और कहना बनाने का कार्य 'सीता ' कर रही है। 
अन्य शब्दो में - कर्ता (सब्जेक्ट) वह व्यक्ति अथवा वस्तु है जो कुछ कर्म करता है या कर्म से संबंधित है । कर्ता का गहरा संबंध वाक्य के विषय से होता है । कर्ता संज्ञा या सर्वनाम हो सकता है ।

2. Verb (क्रिया ) की पहचान और स्थिति 

Verb यानि क्रिया वाक्य का एक बहत्वपूर्ण भाग होता है। जिस शब्द से किसी कार्य का होना या करना समझा जाय, उसे क्रिया कहते हैं । जैसे - खाना, पीना, गाना , रहना, जाना आदि ।(verb definition. A word that represents an action or a state of being. Go, strike, travel, and exist are examples of verbs. A verb is the essential part of the predicate of a sentence. The grammatical forms of verbs include number, person, and tense.)
अन्य शब्दो में क्रिया वह शब्द है जो यह बताता है की कर्ता (व्यक्ति, वस्तु या जानवर) क्या कर रहा है । - जैसे - कपिल केला खा रहा है (खाना क्रिया है जो बताता है कि कपिल क्या कर रहा है) । हिन्दी में वर्ब के अंत में  'ना ' आता है जैसे लिखना, पढ़ना, कूदना इत्यादि । 

3. Object (कर्म ) की पहचान और स्थिति 

हिंदी वाक्य में Subject तथा Verb की पहचान  के करने के बाद आपको Verb से क्या, कहाँ , किसकों , किनकों जैसे : प्रश्न करने पर जो जो उत्तर मिलता है , वह वाक्य का कर्म (Object ) होता है। 
जैसे - राम फुटबॉल खेलता है। 
उपरोक्त वाक्य की verb -खेलता से क्या प्रश्न करने पर उत्तर मिलता है - फुटबॉल। अतः वाक्य का Object (कर्म  ) फुटबॉल है। (Traditional grammar defines the object in a sentence as the entity that is acted upon by the subject. There is thus a primary distinction between subjects and objects that is understood in terms of the action expressed by the verb, e.g. Ram plays football. -Ram is the subject and football is the object.)
अन्य शब्दो में  - ऑब्जेक्ट वह व्यक्ति अथवा वस्तु है जो क्रिया से प्रभावित होता है । वर्ब साधारणतया ऑब्जेक्ट के बाद आता है । 

Examples

Farmers are ploughing the field. - In this sentence, subject is ‘farmer’ who is performing action. Verb is ‘plough + ing’ as it is telling what subject is doing. Object is ‘field’, as it is affected by the action of verb (ploughing). 
किसान खेत जोत रहे हैं । इस वाक्य में कर्ता 'किसान' है जो कार्य कर रहे हैं । क्रिया 'जोतना' है, जो यह बताता है की कर्ता क्या कर रहे हैं । ऑब्जेक्ट 'खेत' है, जो क्रिया के कार्य 'जोतना' से प्रभावित है ।
Sentence
Subject
Verb
Object
Farmers are ploughing the field
Farmers
ploughing
field
I saw the film
I
Saw
film
King Ashoka praised his soldiers
King Ashoka
praised
soldiers
We are learning English
We
learning
English
Ram speaks English
Ram
speaks
English
Teacher is teaching English to students
Teacher
teaching
English  and Students
Rajat is washing his clothes
Rajat
washing
clothes
Sentence (वाक्य )
Subject(कर्ता )
Verb(क्रिया )
Object (कर्म )
किसान खेत जोत रहे हैं 
किसान
खेत जोतना
खेत
मैने फिल्म देखी 
मैने
देखना
फिल्म
राजा अशोक ने अपने सैनिको की तारीफ की 
राजा अशोक
तारीफ करना
सैनिको
हम इंग्लिश सीख रहे हैं 
हम
सीखना
इंग्लिश
राम इंग्लिश बोलता है 
राम
बोलना
इंग्लिश
टीचर विधार्थियों को इंग्लिश सीखा रहा है 
टीचर
सिखाना
इंग्लिश और विधार्थी
रजत अपने कपड़े धो रहा है 
रजत
धोना
कपड़े

Tense की पहचान एवं Structure of Sentence 

हिंदी  वाक्यों के लिए हमें Tense (काल ) को पहचान कर , उसके वाक्य विन्यास ( Structure of Sentence ) के अनुसार वाक्य के विभिन्न भागों ( पार्ट ऑफ़ सेंटेंस ) के अंग्रेजी शब्दो को लिखना चाहिए।  जैसे - 
राम फुटबॉल खेल रहा है। 
यह Present Continuous Tense का वाक्य है।  इसका Sentence Structure इस प्रकार  होता  है -
Subject + is /are /am + Verb -IV +Object                       [Verb -IV = V +I +ing ]
इस Structure के अनुसार Part of Speech लिखने पर : Ram + is + playing + football 
Ram is playing football . इस वाक्य का अनुवाद हो गया। 

इसी प्रकार -  रमेश ने एक किताब लिखी। 
यह वाक्य Past Indefinite का वाक्य है।  Past Indefinite के वाक्यों का Sentence Structure इस प्रकार होता है - Subject + V - II +Object . इस तरह से इस वाक्य का अनुवाद होगा -
Ramesh wrote a book . 

इस तरह से सरल वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद किया जा सकता है।  अन्य प्रकार के वाक्यों का अनुवाद ( Translation ) के लिए  हमें अंग्रेजी भाषा के सभी नियमों (Rules ) व् तरीकों का ज्ञान होना आवश्यक है। 
मैं आपको पुनः सलाह देता हु की अंग्रेजी भाषा में कुशलता लाने के लिए अंग्रेजी रटें नही , बल्कि अभ्यास करें। 

Tense ( काल ) - 

Tense शब्द की  उतपत्ती Latin शब्द Tempus जिसका अर्थ है Time  से हुआ है। 
काल (Tense - टेन्स) - कदाचित यह किसी भाषा के व्याकरण का यह सबसे महत्वपूर्ण पहलू है.
(Tense - This is probably the most important aspect of the grammar of any language.) 

Concept of Tense and Time 

Tense एवं Time :  Tense एवं Time अलग  - अलग Concept है।  Time एक  Natural Concept है, जबकि  Tense अंग्रेजी  अध्ययन हेतु Grammatical Concept है।  Tense का सम्बन्ध English Grammar से है।   Tense एवं Time समान Concept नहीं है।  ऐसे  बहुत से वाक्य हो सकते है जो Future Tense में कार्य के संपन्न होने को प्रदर्शित करते है , लेकिन English Grammar के नियमानुसार , उनपर Present Tense के नियम लागू  होते है।  और उनका अनुवाद Present Tense के  नियमानुसार किया जाता  है। जैसे - 
1. वह कल आरही हैं।                                   She is coming tomorrow . 
2. सीता कल दिल्ली जा  रही हैं।                     Seeta is going to Delhi tomorrow . 

ये वाक्य Future time /action  को बताते हैं , लेकिन उनका  अनुवाद Present Tense के नियमानुसार किया जाता हैं।  अतः Tense और Time दो  अलग - अलग  कांसेप्ट हैं।  अब आप Tense एवं Time का Concept को  अच्छे से समझ चुके होंगे। 

(  What is Tense ? Definition of Tense - Tense is that of  a verb which  shows not  only the time of an actions, but  also the state of an  action or event.)

Tense तीन प्रकार  के होते हैं :

1. Present Tense ( वर्तमान काल )
2. Past Tense ( भूत काल  )
3. Future Tense ( भविष्य काल )

और प्रत्येक Tense ( काल ) को चार - चार उपभागों में बांटा गया हैं जो  निम्न प्रकार 


आगे के Lesson (अध्याय ) पर जाने के लिए नीचे क्लिक  (Click ) करें - 

नोटः
जब हम ऑनलाईन अंग्रेजी सीखते हैं, हमें अपनेआप को वेबसाइट में दिए गए निर्देशों, स्पष्टिकरणों व टिप्पणियों से सीखाना होता है । अपने प्रति सख्त अध्यापक का रवैया सफलता की गारंटी होगा ।

कृपया व्याख्या और उदाहरणों को ध्यान से पढ़ें । दुबारा आवाज के साथ पढ़ें । समझने का प्रयास करें । अगर शुरू में समझ ना आए, कृपया व्याकुल मत होइए और अगले विषय पढ़ना जारी रखें । धीरे धीरे आप पाएंगे कि अंग्रेजी सीखना बहुत आसान है । 

29 comments:

  1. Replies
    1. उसने गृह कार्य पुरा कर लिया है

      Delete
    2. She is complete her homework

      Delete
  2. गाती माने क्या हुआ है

    ReplyDelete
  3. मेरी माँ कपड़े धो रही थी इसका अंग्रेजी क्या हिगा

    ReplyDelete
  4. मैंने उसकी आवाज पहचान लिया यह कौन सा टेंस है इंग्लिश में

    ReplyDelete
  5. वह कपड़े धोती है

    ReplyDelete
  6. सीता रमन को रामायण पड़ाती थी

    ReplyDelete
  7. राम पुस्तक पड़ता है

    ReplyDelete
  8. मै नहीं खेलता रहा हूँ is it a correct sentence

    ReplyDelete
  9. ये आपकी पुस्तके है

    ReplyDelete
    Replies
    1. क्या रेशम ने पढाई पुरी कर ली

      Delete
  10. Tumhare liye kitab kun kharid raha hoga

    ReplyDelete